Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

तीन महीने के लिए हरिहरनाथ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को रेल प्रशासन ने किया निरस्त

-जाड़े में रेल की व्यवस्था

लखनऊ छपरा एक्सप्रेस सहित ट्रेनों के संचालन आवृत्ति में आएगी कमी

शशिकांत ओझा

बलिया : ठंड के मौसम में भयंकर शीतलहर और कोहरे से रेल परिचालन में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए भारतीय रेल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। हरिहरनाथ एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ छपरा एक्सप्रेस सहित 24 गाड़ियों के संचालन आवृत्ति में कमी कर उन्हें सप्ताह में कई-कई दिनों निरस्त किया गया है।

रेल प्रशासन ने 14523/14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस,

14005/14006 लिक्षवी एक्सप्रेस, 12537/12538 बापूधाम एक्सप्रेस, 14673/14674 शहीद एक्सप्रेस, 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15621/15622 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस, 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस, 04651/04651 जयनगर-अमृतसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 14617/14618 बनमखी-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ियों को 29 फरवरी 2024 तक  निरस्त किया है।

वहीं रेल प्रशासन ने 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस,  15053/15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 15083/15084 छपरा-फरुखाबाद एक्सप्रेस, 12225/12226 कैफ़ियात एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनंदविहार एक्सप्रेस, 15127/15128  बनारस-नईदिल्ली एक्सप्रेस, 15159/15160 सारनाथ एक्सप्रेस, 15119/15120 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, 15079/15080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12523/12524 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15705/15706 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस व 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस की आवृत्ति में कमी की गई है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking