-माध्यमिक शिक्षा परिषद
-जिला विद्यालय शिक्षक ने बताया हाई स्कूल के 65908, इंटरमीडिएट के 72798 विद्यार्थी
शशिकांत ओझा
बलिया : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। जनपद में परीक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी है। 177 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 138706 है जिसमें हाईस्कूल के 659008 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के 72798 विद्यार्थी हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह ने बताया की परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रश्न पत्रों को बहुत ही सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ही परीक्षा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। सभी केद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। परीक्षा शुचितापूर्ण, नकल विहीन करने के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। परीक्षा की व्यवस्था में सेंधमारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। यदि यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल करने कराने की प्रयास में शिक्षा विभाग का कोई कर्मचारी संलिप्त पाया जाएगा तो उसे कठोरतम सजा दी जाएगी।
पुलिस ने रखा फिर ₹5000 का इनाम
माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग ने इस परीक्षा में भी सेंधमारी करने वालों की सूचना देने वाले को ₹5000 पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा किया है। सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग का द्वारा जारी बैनर चलाया जा रहा है। पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा में भी सेंधमारी करने वालों की सूचना देने वालों को ₹5000 इनाम देने की घोषणा किया था।