Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राज्य

स्थानांतरित थाना प्रभारी को स्थानीय लोगों ने दी सस्नेह विदाई

ऋतुराज तिवारी ‘बिन्दु’ 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रेवती : स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का स्थानांतरण सिकन्दरपुर थाने के लिए प्हुआ है। गुरूवार के दिन रेवती थाना स्टाफ एवं संभ्रांत लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक को फूल मालाओं से लाद और अंगवस्त्रम आदि देकर मनोयोग से सस्नेह विदाई दी गई।

स्थानांतरित प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो स्नेह तथा सहयोग हमें दिया गया, वह आजीवन याद रहेगा। आप सभी के बीच कब नौ महीने से अधिक का समय बीत गया, पता ही नहीं चला। वक्ताओं ने कहा कि श्री सिंह का कार्यकाल बेदाग रहा। क्षेत्र में जनता के बीच घुलमिल कर कार्यों को सहजता पूर्वक करने की जो शैली श्री सिंह में है वह गाड गिफ्टेड है। किसी भी कार्य को जिस फुर्ती तथा जज्बे के साथ श्री सिंह सम्पादित करते है, वह काबिले तारीफ है। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौती पूर्ण होती है लेकिन श्री सिंह ने किसी भी मामले को बड़े ही सहजता के साथ निष्पादित करने का कार्य किये। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी ‘सिन्धु’, समाजसेवी राणा योगेन्द्र विक्रम सिंह “माण्डलू”, मुकेश तिवारी, पत्रकार मनोज तिवारी, गोलू तिवारी, छोटक पाण्डेय, मिण्टू सिंह आदि के अलावे प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, एसआई सूरज सिंह, मु.आ. देवेन्द्र नाथ दूबे, हरिन्द्र पटेल, विपिन सिंह, स्वतंत्र कुमार, धर्मेन्द्र, देवेन्द्र कुमार आदि रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking