Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चों को विधायक के हाथों मिला ड्रेस, जूता, बैग और किताब

-स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उपहार

-फेफना विधायक ने लिया है प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर को गोद

 विधायक ने कहा स्कूल को नहीं यहां के बच्चों को लिया है मैंने गोद

बलिया : शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर के बच्चे बुधवार को प्राइवेट स्कूल के बच्चों की तरह अपडेट हो गए। उन्हें फेफना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बच्चों को स्कूल बैग, जूता मोजा, दो-दो जोड़ी ड्रेस, टाई-बेल्ट, कापी आदि वितरित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एके झा और वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा मौजूद रहे।

उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक संग्राम सिंह यादव ने अभिभावकों से सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि मैंने प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर को गोद नहीं लिया मैने यहां के पंजीकृत सभी बच्चों को गोद लिया है। अभिभावकों से कहा कि आप हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा में मेरा थोड़ा सहयोग करें। कहा कि मेरी इच्छा है कि हमारे स्कूल के बच्चे निकटवर्ती प्राइवेट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा कर उन्हें पराजित करें। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को उस लायक तैयार करने का वचन दिया है। आप बस बच्चों को घर से स्कूल भेंज औऋ गृहकार्य करा सहयोग दें। विधायक ने विद्यालय की चहारदीवारी, कीचेन शेड सहित अन्य संस्थान युक्त करने की बात कही। यह भी कहा कि यहां बच्चों को बैठने के लिए बेंच लगेगा और प्रत्येक कक्षा में पंखा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

दैनिक समाज जागरण के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा ने विधायक को इस नेक कार्य के लिए बधाई दिया और बच्चों को अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के बाबत कुछ बातें बताई। खंड शिक्षा अधिकारी एके झा ने विद्यालय परिसर में विधायक का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking