Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने काली पट्टी बांध कर किया शिक्षण कार्य

शशिकांत ओझा

बलिया : उप्र में बेसिक शिक्षकों की निष्ठा पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश सरकार ने अपने मातहतों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति देने हेतु आदेश जारी कर रखा है। शिक्षकों की तार्किक मांगों एवं विद्यालय की भौतिक स्थिति को नजरंदाज कर डिजिटाइजेशन की बात पर विभाग आमादा है। जिसका विरोध प्रदेश के लगभग सभी शिक्षक संगठन अपने अपने तरीके से कर रहे हैं। बिशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ प्र के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी आह्वान पर सोमवार को काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करने का निर्णय किया। 

जनपद-बलिया के शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में आफलाइन उपस्थित रहते हुए बांह में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने कहा यह शिलशिला अनवरत 14 जुलाई तक चलेगा यदि सरकार/विभाग फिर भी इस काले कानून को वापस नही लेती तो आगामी 15 जुलाई को को प्रदेश के प्रत्येक जनपद के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। जिलाधिकारी और बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य करने वालों में धीरेंद्र राय जिला महासचिव,  अनिल सिंह अध्यक्ष चिलकहर, अरविन्द श्रीरष्मि अध्यक्ष रेवती, उपेन्द्र नरायण सिंह अध्यक्ष मनियरसहित संगठन के सभी सदस्य शामिल रहे। 

Advertisement

7489697916 for Ad Booking