-स्वास्थ्य विभाग
-सीएमओ ने जिला महिला अस्पताल में प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
शशिकांत ओझा
बलिया : विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.आनन्द कुमार ने एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से सारथी वाहन एवं जन- जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जन-जागरूकता रैली में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु एएनएम ने भाग लिया।
रैली टाउन इंटर कॉलेज चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। साथ ही जिला महिला चिकित्सालय में परिवार नियोजन साधनों की प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी में परिवार नियोजन की सेवाओं का स्टॉल लगा था। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि विश्व में बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत जन समुदाय को परिवार नियोजन एवं उसकी सेवाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को यूएनडीपी की ओर से 1989 में प्रथम बार मनाया गया था। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आनन्द कुमार ने कहा कि इस दिवस पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाता है। कम समय में गर्भ धारण करने से महिला के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह मातृ और शिशु मृत्यु-दर का प्रमुख कारण भी है। उन्होंने बताया कि सेवा प्रदायगी चरण आज शुरू किया गया है जो 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रचार-प्रसार साधनों के माध्यम से उचित उम्र पर विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर रखने, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएँ, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, गर्भ समापन पश्चात परिवार नियोजन की सेवाओं के संदर्भ में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम मे जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजर उपेन्द्र चौहान, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. जियाउल हुदा, उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के परिवार नियोजन विशेषज्ञ संजीव कुमार, जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारी आदि शामिल रहे।