Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

टीडी कालेज के जेपी सभागार में एनएसएस ने मनाया विश्व एड्स दिवस

शशिकांत ओझा

बलिया : श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जय प्रकाश नारायण सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्र नें उपस्थित छात्र- छात्राओं को एड्स की बीमारी के संबंध में जागरूक किया और शपथ दिलाई। 

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो. निशा राघव ने भी एड्स एवं एचआईवी वायरस पर तथा एड्स की बीमारी के प्रसार एवं बचाव पर प्रकाश डाला। मृदा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह ने भी उपस्थित स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को एड्स बीमारी एवं उससे बचाव के उपायों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘एड्स एवं उससे बचाव’ था। इसमें छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सागर सोनी द्वितीय स्थान पर गीता वर्मा एवं तृतीय स्थान पर मधु मौर्या रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने इस विषय पर अपने-अपने विचार रखे जिसमे अनुष्का तिवारी, हिमांशु मिश्रा, रूबी वर्मा और क्षितिज कुमार पांडेय रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में डॉक्टर संदीप कुमार पांडेय, डॉक्टर राम तीरथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 शिवनारायण यादव, डॉ0 राजीव शुक्ला, डॉक्टर कौशल कुमार पांडेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब के छात्र संयोजक क्षितिज कुमार पांडे एवं आदिल अंसारी आदि का योगदान रहा।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking