Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू 12 को

शशिकांत ओझा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसएल पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में अतिथि प्रवक्ताओं का वाक-इन इन्टरव्यू 12 दिसंबर को आयोजित है।

कहा परिसर में परास्नातक स्तर पर संचालित एमए- प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व (नियमित पदों के सापेक्ष), एमएससी- गणित (वित्तविहीन पाठ्यक्रम) और स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत स्नातक स्तर पर संचालित  बीएफए .( बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स ) एवं एमए  (संगीत) – मास्टर ऑफ परफार्मिंग आर्ट इन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक  (तबला ) तथा एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम- पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हास्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट में शैक्षिक सत्र 2022 – 23 से पठन-पाठन हेतु रिक्त शैक्षिक पदों पर विधिवत चयन समिति के माध्यम से अग्रेतर आदेशों तक की अवधि के लिए परिनियमावली / यू०जी०सी० द्वारा निर्धारित अर्हतानुसार इच्छुक अभ्यर्थी वाक-इन-इन्टरव्यू के लिए 12 दिसम्बर 2022 को सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है।  इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उपस्थित हो सकते हैं। वाक-इन-इन्टरव्यू के समय अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षिक एवं अनुभव सम्बन्धी अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ मूल अभिलेख भी लाना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर उपलब्ध है।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking