-दु:खद घटना
-चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के खमीरपुर डीह गांव में हुई यह घटना
मनीष तिवारी
चितबड़ागांव (बलिया) : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के खमीरपुर डीह गांव में अत्यंत दुखद प्रकरण सामने आया है। शौच के लिए जा रहे 15वर्षीय युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। गांव के ही एक किसान ने अपने खेत में मक्के की फसल की सुरक्षा के लिए तार से घेर उसमें विद्युत करंट प्रवाहित किया था जो इस दुर्घटना का कारण बना।
सनद रहे कि खमिरपुर डीह निवासी कुलदीप यादव (15) पुत्र सुभाष चंद्र यादव सुबह शौच के लिए घर से खेतों की तरफ गया था। जहां करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। दरअसल उसी गांव के निवासी खुशहाल यादव ने अपनी खेतों में मक्का की खेती की है और जानवरों से सुरक्षा हेतु खेतों के चारों तरफ तार से घेरा हुआ था और उसमें विद्युत करंट दौड़ दिया था यह बात किसी को पता नहीं थी। कुलदीप उसी खेत में शौच को पहुंचा और तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गया। जैसे ही यह खबर ग्रामवासियों सहित कुलदीप के परिजनों को पता चली पूरे गांव में हाहाकार मच गया। कुलदीप के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही जारी की है। कुलदीप की मृत्यु से पिता सुभाष पूरी तरह टूट चुके है क्योंकि 5 बहनों के बाद कुलदीप का जन्म हुआ था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था।