-विधानसभा चुनाव 2022
-जिले की सुरक्षित विधानसभा बेल्थरारोड से अखिलेश यादव जी की साइकिल मिलने की संभावना
बलिया : निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है। आयोग की तैयारियां जोरों पर है पार्टियां भी तैयारी में जुट गई हैं। बलिया जिले में छठवें चरण में तीन मार्च को मतदान होना है पर टिकट की संभावनाओं का बाजार गर्म हो गया है। बेल्थरारोड सुरक्षित विधानसभा है यहां से टिकट वैसे तो कई मांग रहे हैं पर संभावना है कि एक दशक से जनसेवा कर रहे दलित नेता राजेश पासवान को समाजवादी पार्टी मोर्चा दे सकती है।
जन संभावनाओं व चर्चा पर गौर करें तो राजेश पासवान के टिकट मिलने की चर्चा बहुत है। लोगों का यह भी कहना है कि राजेश ने 2012 से विधानसभा के प्रत्येक गांव गली गली लोगों तक पहुंच मदद की। 2017 में उसे पार्टी ने अवसर नहीं दिया लेकिन उसने मनोयोग से पार्टी और जनता की सेवा किया। जनप्रतिनिधि बनने से पूर्व ही राजेश ने अपने प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी चौराहों पर बिजली का प्रबंध किया। कोरोना काल में भी उसने मेहनत खूब की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी उसे स्नेह देंगे कि नहीं यह तो समय बताएगा पर बेल्थरारोड की जनता का स्नेह राजेश पासवान को मिल गया है। संभावना है कि जन उम्मीद का सम्मान करते हुए अखिलेश जी भी अपनी साइकिल राजेश पासवान को सौंपेंगे।