Advertisement


7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

ऐतिहासिक जिला बलिया में मुख्यमंत्री गुजारेंगे चार घंटा

-जारी हुआ प्रोटोकॉल
-जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से वार्ता जानेंगे जिले की प्रगति
-पिछली यात्रा की तरह चूक नहीं, 15 मिनट का समय मीडिया को भी

बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 जून को बलिया आयेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय से आधिकारिक प्रोटोकॉल जारी हो गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का टाइम-टू-टाइम कार्यक्रम जारी है। वे जिले में चार घंटे रुकेंगे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक सुबह 11.10 बजे बलिया पहुंचने के बाद 11.25 से 11.40 बजे तक मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में कोविड, पीकू व नान कोविड वार्डों का निरीक्षण करेंगे। 11.40 से 11.50 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। 12.05 से 12.35 बजे तक गांव का भ्रमण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण व गांव की निगरानी समितियों के सदस्यों से मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे। 12.55 से 13.25 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद 13.25 से 14.10 बजे तक मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से बलिया के विकास कार्य, कानून व्यवस्था व कोविड नियंत्रण को लेकर बैठक करेंगे।14.10 से 14.40 बजे तक का समय आरक्षित है। फिर 14.40 से 14.55 तक मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम निर्धारित है। 15.10 बजे मुख्यमंत्री बलिया से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking