-शिक्षा विभाग में कार्रवाई
-आधा दर्जन विद्यालयों का बीएसए ने देखा कोविड के बाद वाला सच
बलिया। इधर लोग ब्लाक प्रमुख चुनाव में व्यस्त और मस्त हैं तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को अपने विद्यालयों का सच देखा। विद्यालय खुलने की अवधि में आधा दर्जन स्कूल बंद मिले। बीएसए ने उक्त सभी स्कूलों के अध्यापक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों सहित अन्य का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर विद्यालय बंद ही मिले। बीएसए ने बंद विद्यालयों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया हैं। इसके अलावा कहा है कि सभी शिक्षक समय से स्कूल में उपस्थित रहे। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज का प्राथमिक विद्यालय सागरपाली अपरान्ह 01.11 बजे, उच्च प्राथमिक विद्यालय धरहरा अपरान्ह 01.25 बजे व प्राथमिक विद्यालय करनई व प्राथमिक विद्यालय सोबईबांध 01.36 बजे बंद मिला। वहीं, शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी का प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नं.2 पौने दो बजे बजे तथा शिक्षा क्षेत्र गड़वार का प्राथमिक विद्यालय आसन अपरान्ह 1.49 बजे बंद मिला। बीएसए ने बन्द पाये गये विद्यालयों के अनुपस्थित अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का उस तिथि का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक सप्ताह में स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया है।