Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

फेफना पुलिस ने एक नंबर शराब का किया जबरदस्ती चालान

-पुलिस की मनमानी
-मनियर शराब की दुकान के लिए जारी था 50 पेटी शराब
-गाड़ी तकनीकी कमी दूर करने के लिए माल्देपुर मोड़ आयी थी गाड़ी
-पुलिस कह रही है शराब बलिया से बिहार जाने की तैयारी में था
-जायज शराब को नाजायज कहने मात्र से सकते में हैं सभी व्यवसायी

बलिया : बलिया आबकारी गोदाम से 50 पेटी शराब मनियर दुकान के लिए जारी हुई. वाहन पर शराब लोड हुआ और मनियर के लिए निकला ही की वाहन में कुछ तकनीकी गड़बड़ी चालक उसे ठीक कराने माल्देपुर मोड़ आ गया। उसका वाहन पास गोदाम पर ही रह गया। वाहन फेफना पुलिस की नजर में आया और और उसे पकड़ लिया। चालक ने बताया और कहा कि वह पांच मिनट में वाहन पास मंगा देता है पर पुलिस उसे थाना ले आयी और चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि शराब को बिहार ले जाने की तैयारी थी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

फेफना पुलिस द्वारा जायज शराब को नाजायज कहने पर जिले भर सभी व्यवसायी सकते में हैं। सभी का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी जमा कर पास जारी करा कोई शराब को बाहर कैसे भेज सकता है। वाहन पास का गोदाम पर छूट जाना बहुत जघन्य अपराध नहीं। यदि चालक ने कहा कि पांच मिनट में मंगा देता हूं तो पुलिस को इंतजार कर लेना था।पुलिस और व्यवसायियों का अलग अलग कहना था।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking