-नकल पर नकेल
-दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे दोनों, एसडीएम बैरिया ने पकड़ पुलिस को सौंपा



बलिया : एशिया की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शुमार यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। प्रथम पॉली में आयोजित हाईस्कूल हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा में उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह ने दो ‘मुन्ना भाई’ को दबोच लिया। ये दोनों दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे।

जांचोपरांत उन्हें पकड़कर एसडीएम ने पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय के सिपुर्द कृ दिया। इस कार्रवाई से बोर्ड परीक्षा में गलत करने वालों तत्वों में हड़कंप सा मच गया है। सुबह की पॉली में आयोजित परीक्षा का जायजा लेने के लिए एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह भ्रमण पर थे। जेपी इंटर कालेज सेवा श्रम जयप्रकाश नगर पर जांच के दौरान एसडीएम ने दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम ने बताया कि जेपी इंटर कालेज सेवा श्रम जयप्रकाश नगर में प्रथम पाली हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में सनोज कुमार यादव के स्थान पर सुमित पासवान परीक्षा दे रहा था। वहीं राधेश्याम पासवान के जगह पर जित्येन्द्र कुमार राम परीक्षा दे रहा था।

