-रेल प्रशासन निर्णय
-आरक्षित श्रेणी के होंगे सभी कोच और यात्रियों को करना होगा कोविड-19 मानक का पालन
बलिया : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05231/05232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन बरौनी से 27 जून और गोंदिया से 28 जून से प्रतिदिन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 05231 बरौनी-गोंदिया विशेष गाड़ी 27 जून,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बरौनी से 10.05 बजे प्रस्थान होकर बलिया स्टेशन से 16.15 बजे रवाना होगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से यह ट्रेन 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और 17.40 बजे गोंदिया पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में ट्रेन 05232 गोंदिया-बरौनी विशेष गाड़ी 28 जून,2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोंदिया से 21.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दूसरे दिन रात 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। तीसरे दिन बलिया से 00.10 बजे प्रस्थान कर बरौनी 08.30 बजे पहुंचेगी । गाड़ी में कुल 16 बोगियां लगेंगी। जिसमें एसएलआरडी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे।