-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-उम्मीदवार के रुप में खुद को प्रस्तुत किया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र ने
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री से आशीर्वाद लेकर आए हैं जिले में, मिले पहले जिलाध्यक्ष से
-सिकंदरपुर विधायक, बिल्थरारोड विधायक, सीयर, नगरा और हनुमानगंज प्रमुख का लिया स्नेह
बलिया : विधान परिषद का चुनाव होने ही वाला है। आयोग कभी भी इसकी तिथि का एलान कर देगा। बलिया में एमएलसी पद के उम्मीदवार के रुप में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता डा. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ” प्रताप” ने खुद को प्रस्तुत कर दिया। मंगलवार को उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों के यहां पहुंच स्नेह लिया।
डा. विपुलेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित वरिष्ठ नेताओं से स्नेह लेकर बलिया आए। सबसे पहले जिलाध्यक्ष जेपी साहू से उनके आवास पर जाकर मिले। उसके बाद सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद विपुलेंद्र का काफिला नगरा पहुंचा, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह के पुत्र विनय सिंह से मुलाकात की। फिर वहां से उनका काफिला बेल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया के घर पहुंचा, वहां भी उन्होंने विधायक से मुलाकात की। इसके बाद विपुलेंद्र प्रताप सिंह सीधे सिकंदरपुर के विधायक संजय यादव के घर पहुंचे, यहां भी उन्होंने देरतक राजनीति पर चर्चा की। विपुलेन्द्र सिंह ने हनुमानगंज के प्रमुख से भी मिले। प्रताप सिंह के साथ उप ब्लाक प्रमुख सुशील पांडेय व पिंटू सिंह, अमिताभ उपाध्याय, मिनकू सिंह, अशोक सिंह, आदित्य दूबे, दीपक सिंह, अमरजीत सिंह व गुड्डू सिंह आदि लोग शामिल रहे।