Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

कारागार अधीक्षक बलिया सहित दस का स्थानांतरण

-जेल विभाग में स्थानांतरण
-सरकार ने कारागार अधीक्षकों को किया इधर से उधर, यूपी मिश्र को बलिया की कमान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 कारागार अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। उसमें बलिया के जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य भी शामिल हैं। बलिया जेल का प्रभार अब ललितपुर से स्थानांतरित होकर आए कारागार अधीक्षक एके मिश्रा संभालेंगे।
प्रदेश सरकार ने 10 कारागार अधीक्षकों को इधर से उधर किया है। स्थानांतरित हुए अधिकारियों की सूची निम्नवत है।

-शशिकांत सिंह गोंडा से पीलीभीत
-राजीव कुमार शाहजहांपुर से मेरठ
-बृजेन्द्र कुमार सिंह हरदोई से बागपत
-बीडी पांडेय मेरठ से शाहजहांपुर
-मिजाजी लाल सोनभद्र से बुलंदशहर
-संत लाल बस्ती से जेल मुख्यालय
-सुरेश कुमार सिंह बागपत से सीतापुर
-दीलिप कुमार पांडेय लखनऊ से बस्ती
-प्रशांत मौर्य बलिया से रामपुर
-यूपी मिश्र ललितपुर से बलिया

Advertisement
7489697916 for Ad Booking