


-मिशन 2022
-बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र को बनाया अपना फील्ड, पूर्व में रह चुके हैं उम्मीदवार
-दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क, लोगों का मिल रहा अथाह प्यार और स्नेह समर्थन
बलिया : जनपद में शिक्षा के लिए पर विख्यात मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्वं अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वरिष्ठ नेता नागेंद्र पांडेय पूरी तरह चुनावी मूड में आ गए हैं। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र को अपना फील्ड मानकर जनसंपर्क भी प्रारंभ कर दिया है। पूर्व में वह यहां से उम्मीदवार भी रह चुके हैं।
वरिष्ठ नेता नागेंद्र पांडेय को क्षेत्र में व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। नागेंद्र पांडेय को लोगों का स्नेह और समर्थन भी मिल रहा है। नेता टघरौली, मुरधानी, रोहुआ, रेपुरा, हल्दी, गांव के भदवारिया टोला, फुलबरिया आदि गांवों में संपर्क किया। लोगों ने उन्हें सराहा भी। नागेंद्र पांडेय ने लोगों से कहा कि इसबार भी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनानी है।

9768 74 1972 for Website Design