Advertisement


7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के खिताब पर कंसो पटना का कब्जा

-जिला स्तरीय प्रतियोगिता
-कंसो पटना के रजनीश को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
-ओमप्रकाश बेस्ट सेटर व दिक्षित राय बेस्ट डिफेंडर चुने गए

बलिया : जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में आयोजित ‘जिला वाॅलीबाल चैंपियनशिप 21-22’ के खिताब पर कंसो पटना की टीम ने कब्जा जमाया । निर्णायक मुकाबले में कंसो पटना ने मेजबान सोहांव को 25-23, 26-24 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में कांटे की भिड़ंत हुई।
भारतीय वाॅलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। कंसो पटना के रजनीश खिताबी मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए ।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने जिला वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए जनपद की वाॅलीबाल प्रतिभाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । साथ ही उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रह चुके स्मृतिशेष अमलेन्द्र शुक्ल को भी भावभीनी श्रध्दांजलि भी अर्पित की ।सुनील कुमार तिवारी ने क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा, चन्द्र प्रकाश यादव, प्रभात कुमार राय, अक्षय कुमार राय, निरंजन राय, डाॅ अखिलेश राय, अजय प्रताप साहू, रमेश राय, मयंक शेखर राय आदि को अंगवस्त्रम व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया । मुख्य अतिथि को आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में सोहांव ए ने सोहांव बी को 25-22, 20-25, 25-21 से व दूसरे सेमीफाइनल में कंसो पटना ने कड़े संघर्ष में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम को 21-25, 27-25, 25-23 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया । निर्णायक की भूमिका अक्षय कुमार राय, रमेश राय, निरंजन राय, प्रदीप यादव व मयंक शेखर राय ने निभायी । इस अवसर पर क्रीडाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा, प्रभात कुमार राय, दिनेश प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष नरहीं प्रवीण कुमार सिंह, समीर राय, शैलेष तिवारी, कमल राय, अजय प्रताप साहू, विनय राय, शिवम राय, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापन व संचालन नीरज राय ने किया ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking