-आपका नेता-आपके द्वार
-जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम बसरिकापुर, कछुआ, रामपुर व टिटिही में डोर-टू-डोर टेका माथा, लिया आशीर्वाद
बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल राय के अंदर उमड़ा सपा और अखिलेश यादव प्रेम इनदि नों समाजवादी पार्टी को मिशन 2022.के लिए प्रतिदिन मजबूत कर रहा है। प्रतिदिन गांवों में जाकर अखिलेश यादव जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की गुहखर लोगों से कर रह आशीर्वाद ले रहे हैं।
इसीक्रम में मंगलवार को ग्रामसभा बसरिकापुर, कछुआ व रामपुर टिटिहि में घर-घर जाकर ग्रामवासियों से स्थानीय समस्याओं से रूबरू होकर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाने हेतु लोगों से आशीर्वाद लिया। उनके साथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, सम्मानित पूर्व प्रधान सुभाष यादव, रघुनाथ यादव, पूर्व प्रधान भीम यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य आत्मा राम, सुरेंद्र नाथ यादव, रघुनाथ यादव, मुकेश यादव BDC, रोहित यादव, सोनु यादव, राकेश यादव, ओमप्रकाश यादव, हिमांशू यादव, संतोष यादव, पिन्टू यादव, नितेश यादव, राजु यादव, अतुल सिंह, राजीव यादव, निक्की पाण्डेय, टुनटुन सिंह, संजीत यादव, आशीष यादव, विनोद यादव, जगरनाथ पासवान, विश्वनाथ मिश्रा, ओमकार यादव, अभिनव सिंह, विनोद यादव, भगवान साहु, बटेश्वर यादव, नंदलाल प्रजापति, परशुराम प्रजापती, राजु गुप्ता, भोला गुप्ता, नंदलाल शर्मा, लल्लन गुप्ता, बालेश्वर पटेल व समस्त सम्मानित देवतुल्य ग्राम वासियों का अपार समर्थन। भी मिला और आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।