


रविशंकर पांडेय
बांसडीह (फलिया) : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर रात एक 15 वषींय नाबालिग से गांव के ही चार युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।
रविवार व सोमवार को दो बार कोतवाली अपनी मां के साथ पंहुंची बालिका की मां ने तहरीर देकर युवकों पर दुराचार का आरोप लगाया है। बताया जाता है की बालिका शाम शौच के लिए गांव के बाहर गयी थी तभी पड़ोस के चार युवक बालिका को उठाकर झाडियों मे लेकर चले गये तथा दुराचार किया। रोती बिलखती बालिका घर पंहुची तथा घटना से अपनी मां को बताया। रविवार रात मे परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दिया। नाबालिक युवती के पिता कहीं बाहर काम करते है।नाबालिक अपनी माँ के साथ कोतवाली आयी थी।कोतवाल सुनील सिंह ने बताया की मामला जानकारी मे है, जांच कर कारवाई की जायेगी।