Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

परीक्षा से नहीं पर प्रोन्नति से गुलाब चंद्रा हुए एसडीएम

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

-सदर तहसीलदार बलिया का डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ प्रमोशन

बलिया। कहते हैं भाग्यशाली लोगों को उनके सपनों वाली मंजिल मिल ही जाती है। सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा के साथ ऐसा ही हुआ है। कई बार परीक्षा देकर भी वे डीएम या एसडीएम नहीं बन पाए पर प्रोन्नति ने उनका वह ख्वाब पूरा कर दिया और वे उपजिलाधिकारी बन गए।

सदर तहसीलदार गुलाब चंद्रा लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज की संस्तुति पर सरकार द्वारा डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन कर दिए गए हैं।
गुलाब चंद्र मूल रूप से ग्राम मझियारी थाना लालापुर तहसील बारा, प्रयागराज के निवासी हैं। 1983 में उनका परिवार जमुना इस पार आकर मखदुमपुर, थाना पिपरी, तहसील चायल जनपद कौशांबी में बस गया। इनके पिता का नाम पितई लाल हैं। वे 1998 से 2001 के बीच चार बार आईएएस एवं चार बार पीसीएस की परीक्षा देने के बाद भी वे चूक गए थे। सफलता उन्हें मिली भी पर नायब तहसीलदार, मार्केटिंग इंस्पेक्टर, सहायक लेखा अधिकारी व विक्रय कर अधिकारी के पद पर। कार्य करते हुए बलिया जनपद में बतौर तहसीलदार 25 जून 2018 को गुलाब चंद्रा की इंट्री हुई। तत्कालीन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत ने इनकी तैनाती बैरिया तहसील में की। इसके बाद बांसडीह, फिर सदर बलिया में। तहसीलदार के पद तैनात गुलाब चंद्रा की एसडीएम बनने की तमन्ना जून 2021 में पूरी आखिरकार हो ही गई।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking