-सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया उम्मीदवादी का एलान
-वर्तमान प्रमुख गुड्डू राय के समर्थन में रीता हुईं थी सपा में शामिल
बलिया: ब्लाक प्रमुख चुनाव में जिले की राजनीति सोमवार को थोड़ा मूड और मोड में आ गयी। समाजवादी पार्टी ने जिले के 17 में से चार उम्मीदवारों का एलान कर दिया। नगर विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण नगरीय ब्लॉक दुबहड़ में सपा ने समाजसेवी पुना सिंह की धर्मपत्नी रीता सिंह को उम्मीदवार घोषित किया। रीता सिंह वर्तमान प्रमुख गुड्डू राय की पहल पर सपा में शामिल हुईं थी।
रीता सिंह के उम्मीदवार घोषित होते ही चुनावी तापमान अचानक बढ़ गया। सत्ताधारी दल अब इस जुगत में हैं कि अब किसे रीता के विरुद्ध मैदान में उतारा जाए। प्रमुख गुइ्डू राय की पत्नी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं पर गुड्डू राय ने पुना सिंह की पत्नी रीता सिंह को सपा में शामिल करा प्रमुख पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की और पार्टी ने उनका आग्रह मानकर रीता सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा कर दी। रीता सिंह का प्रमुख होना निश्चित माना जाने लगा है।