
शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की धर्मपत्नी डा. सुषमा शेखर ने गुरुवार को विधानसभा फेफना के नागरिकों से मिल उनका हाल-चाल लिया, दुख दर्द जाना और सभी को होली की बधाई भी दी।
वरिष्ठ भाजपा नेता डा. सुषमा शेखर ने अब सीधे जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र को अपना राजनीतिक कर्मक्षेत्र मान लिया है। डा. साहब अब लोगों के दुख-सुख में शामिल हो रही हैं और उनकी समस्याओं को सुन उनका समाधान भी कर रही हैं। इसी क्रम में डा. सुषमा शेखर ने अपने सहयोगियों के साथ विधानसभा क्षेत्र फेफना के गड़वार मंडल के ग्राम कुर्थीया, रतसर नगर पंचायत, गड़वार, पचखोरा इसके अलावा एक दर्जन ग्रामों में पब्लिक से सीधा संपर्क किया। कई जगह आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुईं। कई जगह लोगों से मुखातिब भी हुईं। डा. सुषमा शेखर के साथ पवन सिंह, अजय राजभर चेयरमैन, मनीष सिंह, मानवेन्द्र सिंह जिला पंचायत सदस्य, अमित गिरि, सिद्धार्थ शंकर सिंह, कमलेश सिंह, गोपाल पाण्डेय, राजेश सिंह, बब्बू सिंह, अदालत सिंह आदि मौजूद रहे।