Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद 24 को बलिया आ रहे एमएलसी रविशंकर

-गृह जनपद में आगमन
-अविस्मरणीय अद्वितीय स्वागत करने की तैयारी में शुभेच्छु समर्थक
-कोरंटाडीह के रास्ते जिले में होंगे दाखिल, जगह जगह होगा स्वागत


बलिया : भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सदस्य विधान परिषद रविशंकर सिंह पप्पू का बलिया में प्रथम आगमन 24 नवंबर बुधवार को होगा। एमएलसी रविशंकर सिंह दिन में 11 बजे कोरंटाडीह के रास्ते जिले की सीमा में दाखिल होंगे। उनके शुभेंदु वहीं उनका स्वागत करेंगे।

समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य का चुनाव तीसरी बार निर्वाचित हुए रविशंकर सिंह ने देशहित के सवाल पर भाजपा को पसंद कर दामन थामा है। उनके पार्टी भाजपा में शामिल होने पर उनके समर्थकों में गजब का उत्साह है। कोरंटाडीह से बलिया तक की सड़क को जगह जगह सजाने की योजना है। भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबड़ागांव, फेफना, सागरपाली और बलिया में उनका अलग अलग स्वागत होगा। एमएलसी रविशंकर सिंह का भाजपा कार्यालय पर भी स्वागत होगा। बलिया में उनके आगमन पर स्वागत वाले होर्डिंग लगने लगे हैं।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking