Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

भाजपा के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ठेकेदार मिलकर खा गए संपर्क मार्ग का पैसा

-जनचौपाल
-शहीद मंगल पांडेय के गांव में पब्लिक से चर्चा किए पूर्व मंत्री नारद राय

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : 1857 की क्रांति की महानायक शहीद मंगल पांडेय की जन्मभूमि नगवा में पूर्व मंत्री नारद राय पब्लिक से मिले और वार्ता किया। जनचौपाल के दौरान अपनी उपलब्धि और भाजपा सरकार की कमियों को गिनाया।

संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा की इस माटी के लाल मंगल पांडेय ने जो चिंगारी 1857 में जलाई उससे समूचा लन्दन हिल गया था। और आज उनका व्यक्तित्व अनाचार, दुराचार,भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। श्री राय ने कहा कि नगवा के सामने बनने वाली पुल एवं अप्रोच का सभी पैसा क़रीब 6 अरब का भुगतान अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में कर दिया था किन्तु आज तक पुल का सम्पर्क मार्ग नहीं बन पाया है। संपर्क मार्ग के आवंटित धन भाजपा के जनप्रतिनिधि,अधिकारी,और ठेकेदार के मिली भगत के कारण उक्त धन को लूट लिया गया है और सम्पर्क मार्ग का निर्माड़ कार्य बंद कर दिया गया है। यदि उत्तर प्रदेश में २०२२ में सपा की सरकार बनती है तो ऊँचस्तरीय जाँच कराकर दोषी लोगों को जेल भिजवाने का काम करूगां। श्री राय ने कहा की अधूरा पड़े सभी काम को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराऊंगा। श्री राय ने कहा की वृद्धा पेंशन,विकलांग पेशन,समाजवादी पेसन,१५००रुपया सरकार बनने पर चौपाल लगा कर गाव में बाटने का काम करूंगा। उन्होने तिवारी के छपरा, मोहनछपरा, माधोमठ, बंधुचक, बुलापुर एवं नगवा में आयोजित चौपाल लगाकर योगी सरकार के सता को पलटने का नौजवानों से अपील किया ।इस अवसर पर अवधेश राय, राजकुमार पांडेय, जमाल आलम, अजीत सिंह यादव, परमात्मा नंद पांडे,भूवनेश्वर पासवान, सर्वजित सिंह, मूना पाठक, शशिकांत सिंह, बृजेश पाठक, विजय यादव, बाधा गिरी, मनोज गोड़, सुरेंद्र सहनी, भीम चौधरी,ने नारद राय का स्वागत करते हुए सभा को सम्बोधित किया ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking