Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राज्य

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया आवास पर किया योग, दिया संदेश

-विश्व योग दिवस
-उपस्थित लोगों से कहा यह मेरा नियमित कार्य
-कोरोना से बचाव में भी रामबाण जैसा है अस्त्र

बलिया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन का कार्य पब्लिक को मैसेज देने के लिए भी विशिष्ट जनों द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भी बलिया स्थित अपने आवास पर सार्वजनिक रुप से योग की क्रियाओं को किया। उपस्थित लोगों ने भी मंत्री संग योग किया। लोगों से मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा यह नित्य का नियमित कर्म है। यह भी कहा योग सभी को करना चाहिए यह कोरोना बीमारी से बचाने में भी रामबाण अस्त्र की तरह है।

बलिया आवास पर मंत्री ने सुबह सुबह ही योगासन के लिए आवास से बाहर निकल बरामदे में आ गए। वहां कचछ ल़ोग पहले से मौजूद थे। मंत्री ने कहा आज विश्व योग दिवस है इसलिए योग क्रिया सार्वजनिक रूप से ही की जाएगी। आसन बिछाए गए और सभी लोग योगासन में जुट गए। मंत्री ने पूरे मनोयोग से योगासन किया और लोगों को इसे नियमित करने का संदेश दिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking