Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मां-बाप को दर्शन कराकर लौट रहे युवक की मौत

-सड़क दुर्घटना
-वापसी में सवारी टैम्पो से हुई जोरदार भिड़ंत

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के पास टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके माता-पिता तथा टेम्पो चालक घायल हो गए।
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मंगलवार की शाम रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर निवासी वकील यादव (21) अपने पिता शिवशंकर (62) व माता पार्वती देवी (58) के साथ मनियर के नवका बाबा मंदिर पर पूजा करने गया था। पूजा करने के बाद वह बाइक से माता-पिता के साथ गांव लौट रहा था। सुरहिया के पास सामने से आ रही टैम्पो से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इसमे वकील की मौत हो गयी। हादसे में उसके पिता शिवशंकर तथा माता पार्वती और गोठवली निवासी टेम्पो चालक गरीबा घायल हो गये।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking