बलिया : बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश चंद द्विवेदी वैसे तो बलिया पहली बार आए थे। लेकिन विभागीय मुखिया का स्वागत राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा उपाध्याय ने बुके देकर स्वागत किया।
वैसे तो शिक्षा मंत्री के स्वागत और आगवानी में बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित पूरी टीम लगी थी पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक द्वाराबुके देना बेहतरीन क्षण था। पीहू ने नगवां में ही उनका जिले में वेलकम किया।


