बलिया । सपा के राज्य कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य व शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के अध्यक्ष शशिकांत चतुर्वेदी ने शुक्रवार के दिन सपा पार्टी की जन संदेश यात्रा राजनीति के पुरोधा माने जाने वाले व सपा के सरकार में नगर विकास मंत्री रहे स्व० विक्रमादित्य पाण्डेय की पैतृक गांव बसुधरपाह से शुभारंभ किया। जन संदेश यात्रा को स्व०विक्रमादित्य पाण्डेय के भाई परमात्मा नन्द पाण्डेय में झंडा दिखा कर रवाना किया।यह यात्रा बसुधरपाह, पिण्डारी, पण्डितपुरा, निरुपुर में पहुची। इससे पहले श्री चतुर्वेदी द्वारा स्व० पाण्डेय के फोटो पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर शशिकांत चतुर्वेदी ने स्व० पाण्डेय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत गांव के प्रधान पद से कर प्रदेश के मंत्री पद तक पहुंचे थे।।उन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास कार्य कराए।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ी है। किसानों के हित में कोई काम नहीं किया है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के दाम चरम पर है। सपा द्वारा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए कन्या विद्या धन, शादी अनुदान, लैपटाप समाजवादी पेंशन, वोमेन लाइन संचालित की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सारी योजनाओं को समाप्त कर दिया।अब जनता अखिलेश यादव की सरकार चाहती है।सपा सरकार मिशन 2022 पर कार्य कर रही है।और जनता के सहयोग व आशीर्वाद से प्रदेश में सपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस मौके पर सुधाकर पाण्डेय,तारा पाण्डेय,नागेन्द्र पाण्डेय,मोनू पाण्डेय, राजेन्द्र ओझा,सुदामा यादव,देवानंद,सूर्यप्रकाश, अक्षय कुमार,बच्चा लाल पासवान,छोटक गुप्ता,विनय पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Related Articles
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए छलावा : घनश्याम चौबे
शशिकांत ओझा Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking बलिया : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शिक्षक व कर्मचारियों के साथ छलावा बताया है। कहा कि हम शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नही है। सरकार की यह योजना बड़े पूंजीपतियों […]
बीएसए ने 66 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों पर की “नो वर्क नो पे” की कार्रवाई
शशिकांत ओझा Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 66 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ ‘नो वर्क नो पे’ के तहत कार्रवाई की है। वहीं, विद्यालय अवधि में अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से सात दिन के अंदर साक्ष्यमय स्पष्टीकरण एबीएसए के माध्यम से तलब किया है। […]
निश्चित ही और बेहतर होगी बलिया की चिकित्सा व्यवस्था
-बदले सीएमओ -बहराइच में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डा. जयंत कुमार सीएमओ बन पहुंचे बलिया -शनिवार या सोमवार को ग्रहण करेंगे पदभार, अपने तेवर के लिए हैं विख्यात Advertisement jamunaramthehorizon 7489697916 for Ad Booking बलिया : बलिया जिले की चिकित्सा व्यवस्था में निश्चित ही बेहतरी होगी। कारण बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जयंत कुमार […]