

-मिशन 2022 विधानसभा चुनाव
-वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय दल बल सहित जनता जनार्दन की शरण में
बलिया : आपका नेता आपके द्वार क्म में 361 नगर विधानसभा बलिया के वरिष्ठ सपा नेता लोकतंत्र की जनार्दन जनता के बीच हैं। मंगलवार को अनिल राय ने शहीद मंगल पांडेय के गांव नगवां में डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया और अखिलेश यादव जी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए जनार्दन से आग्रह भी किया।



जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 2022 में अखिलेश जी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध ग्रामसभा सतीश चंद्र कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल राय ने नगवा में जनसंपर्क करते और देवतुल्य ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। जिसमें सपा नेता के साथ प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू, ग्रामसभा मोहनछपरा के सम्मानित प्रधान मनीष पाण्डेय, अभिभावक समान ओमप्रकाश पाठक, पूर्व BDC लल्लू पाठक, अरुण पाठक कल्लू, (पूर्व अध्यक्ष), राकेश यादव BDC, संजय यादव BDC, सुनील पांडेय, जितेन्द्र चौरसिया, शकील आलम (छात्रनेता), उपेन्द्र यादव, जंगबहादुर यादव, श्यामनेन्दू पाठक, अनिल सोनी, अविनाश पांडेय मिंटू, टिंकू पाठक, मल्लू पासवान, विशाल चौरसिया (छात्र नेता), खनू पाठक, अभिषेक मिश्रा, अनिल पाठक (पूर्व BDC), जयनारायण पासवान, सोनू पाठक आदि सभी सम्मानित देवतुल्य क्षेत्रीय जन मौजूद थे।


9768 74 1972 for Website Design