Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

समाजवादी विचारधारा वाले लोगों के दिलों में बसने लगे वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय

-आपका नेता आपके द्वार
-उदवनछपरा, नेमछपरा, राजपुर और नवकागांव में डोर टू डोर लिया सबका आशीर्वाद
-लोग खुले मन दिलो दिमाग से देने लगे स्नेह समर्थन, वशिष्ठ राय का भी आशीर्वाद

Advertisement
7489697916 for Ad Booking


बलिया : आपका नेता आपके द्वार क्रम में 361 नगर विधानसभा बलिया के वरिष्ठ सपा नेता लोकतंत्र की जनार्दन जनता के बीच प्रतिदिन हैं। सोमवार को अनिल राय ने उदवन छपरा, नेमछपरा, राजपुर और नवकागांव में डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया और अखिलेश यादव जी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए जनार्दन से आग्रह भी किया।

जनसंपर्क व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत 2022 में अखिलेश जी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध अनिल राय को जनता अब धीरे धीरे अपने दिल में उतारने लगी है। सोमवार को उन्हें उनके अभिभावक वशिष्ठ राय का स्नेह और आशीर्वाद मिला। वशिष्ठ राय के मिले आशीर्वाद और स्नेह को देख और सुन इलाकाई लोगों में काफी खुशी दिखी। अनिर राय को सुभाष यादव पूर्व प्रधान, पप्पू राय, मुटन राय, लल्लन राय , गुलाब राय, रामासिष यादव, शिवासिश यादव, श्रीराम कुँवर, मदन राय, अशोक तिवारी, अनिल यादव, श्रवण यादव, दयाशंकर यादव, राजकुमार यादव व समस्त ग्राम वासियों का समर्थन मिला और लोगों ने आशीर्वाद भी दिया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking