-हृदयविदारक घटना
-घटना के समय धान पीट रहे थे मृतक, बाइक से आ उतारा सीने में गोली
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास बदमाशों ने गजियापुर निवासी राजेंद्र यादव उर्फ अनग्राहित (50) की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में हड़कम्प मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
गजियापुर निवासी राजेंद्र यादव नलकूप चालक का काम करते थे। सोमवार को श्रीपुर गांव स्थित पानी टंकी के पास राजेन्द्र धान की पिटाई करा रहे थे। करीब एक बजे बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने उनके सीने में गोली उतार दिया, जिससे राजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गये। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने मामले से पुलिस व परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसपी राजकरन नय्यर, एएसपी विजय त्रिपाठी, सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, एसओ मंटू राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बदमाशों की बाइक व शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस कप्तान ने परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।