-किया प्रदर्शन
-शमशान घाट निर्माण का आया धन भी एक व्यक्ति के विरोध से नहीं हुआ व्यय
-रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर-बांसडीह मार्ग स्थित पांडेय के पोखरा पर शमशान घाट के निर्माण को लेकर बुधवार के दिन ग्रामीणों ने काफी संख्या में तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य को पत्रक सौंप कर तत्काल निर्माण कराने की मांग की है ।
पत्रक में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि वर्षो से पाण्डेय के पोखरे पर स्थित शमशान घाट जहां वर्षों से लोग मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं ।उसको कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।और उस स्थान पर काफी गड्ढा हो गया है जिसके कारण लोग सड़क के किनारे पटरी पर मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार कर रहे हैं ।शासन द्वारा शमशान घाट के निर्माण के लिए धन आवंटित होने के बाद भी वहां पर एक व्यक्ति विशेष द्वारा शमशान घाट के निर्माण को रोका जा रहा है । आरोप था कि नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा भी उदासीनता बरती जा रही है । वही लोगों ने उपजिलाधिकारी से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई कराने की मांग की। पत्रक देने वालों में यदुनाथ सिंह, नंदलाल यादव, बिद्या कुमार पांडेय, संजय कुमार पांडेय, राकेश मिश्रा , शमशुल हक अंसारी, दीपू मिश्र, सुशील पांडेय, मुन्ना खरवार, अमन कुमार पांडेय, गुड्डू गोड, जितेंद्र कुमार ,विक्रम प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे