-महिमा पुलिस और आबकारी विभाग की
-सहतवार पुलिस ने चालक खलासी संग पकड़ा पिकप पर लदी 912 लीटर अंग्रेजी शराब
-लाइसेंसी अनुज्ञापी की भी है पुलिस को तलाश, उसे बनाया मामले वांछित अभियुक्त
शशिकांत ओझा
बलिया : शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार से सटा होने के कारण बलिया से बिहार शराब की तस्करी भी खूब होती है पुलिस पकड़ती भी खूब है। सहतवार पुलिस ने एक पिकप पर लदी 912 लीटर शराब पकड़ लिया। पिकप के चालक खलासी अवैध असलहे के साथ पुलिस को मिले। पुलिस ने शराब को अवैध बताया जबकि शराब बलिया के गोदाम से आज ही बांसडीह शराब अनुज्ञापी के नाम उठी है। यूपी में एक्साइज ड्यूटी पेड शराब अवैध कैसे हुई बड़ा सवाल है। पुलिस बांसडीह अनुज्ञापी की भी तलाश में है और उसे मामले में वांछित अभियुक्त बनाया है।
सहतवार थानाध्यक्ष ने पूर्व सूचना के आधार पर मय फोर्स द्वारा चेकिंग के दौरान एक पिकप ग्राम बलेउर के पास पकड़ ही लिया। पिकप पर चालक उधारी राम पुत्र मुखदेव राम निवासी सिताबदियर थाना बैरिया और खलासी जितेन्द्र यादव पुत्र उपेन्द्र यादव निवासी सिताबदियर थाना बैरिया थे। पिकप में लगभग सौ पेटी 90 पेटी अंग्रेजी शराब 912.6 ली0 लोड थी।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास असलहा भी पाया और चालान कर दिया। पुलिस ने इस कदम को अपनी सफलता तो दर्ज की पर यूपी में एक्साइज ड्यूटी पेड शराब फिर अवैध क्यों और कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हुआ। पुलिस को इस मामले में तीन लोगों की तलाश भी है जिसमें एक बांसडीह दुकान अनुज्ञापी भी शामिल हैं।