Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

महर्षि भृगु, लोकनायक जेपी और जननायक चंद्रशेखर के नाम से विभूषित होंगे बलिया के तीनों रोजवेज

-बोले परिवहन मंत्री

-भृगु बाबा के नाम पर बलिया, जयप्रकाश नारायण के नाम पर रसड़ा और चंद्रशेखर के नाम पर बेल्थरा का नामकरण

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम आने वाले दिनों में महान ऋषियों और महापुरुषों की यादों को भी संजोकर रखेगा। कारण उनका नामकरण ही उन हस्तियों के नाम पर हो रहा है। बलिया के तीनों रोडवेज इसी सुविधा से जुड़ने वाले हैं। आने वाले दिनों में सूबे के सभी रोडवेज भी हवाई अड्डे की तरह दिखेंगे। उक्त बातें प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि महर्षि भृगु, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और जननायक चंद्रशेखर के नाम के साथ बलिया के तीनों रोडवेज जुड़ेंगे। रोजवेज का नामकरण फिर से होना निर्धारित है। जिले के तीन रोडवेज मे से बलिया का नाम महर्षि भृगु के नाम पर तो रसड़ा का नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर तथा बेल्थरा का नाम पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर के नाम पर रखा जाएगा।

इससे महान विभूतियों और ऋषियों के नाम और यादों को रोडवेज संजोकर रखेगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि सूबे के सभी रोडवेज डिपो और स्टेशन को हवाई अड्डा की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम चल ही रहा है। मंत्री ने जनपदवासियों को भरोसा यह भी दिलाया कि जिले में रोडवेज की बसों को कई नए मार्गों पर भी संचालित किया जाएगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking