Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

टीडी कालेज छात्रनेता हत्याकांड का खुलासा, सात अभियुक्त गिरफ्तार

-पुलिस ने किया खुलासा

-पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में मीडिया के सामने घटना का किया रहस्योद्घाटन

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सतीश चंद्र कालेज से परीक्षा देकर निकले श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के छात्रनेता हेमंत यादव की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने अगले ही दिन कर दिया। पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया को इस आशय की जनाकारी पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने 11 अप्रैल को थाना कोतवाली क्षेत्र के सच कालेज के सामने मारपीट में हुई टीडी कालेज के छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड में शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। पुलिस ने भी मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सात लोगों की गिरफ्तारी कर ली। कोतवाली में पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटना का खुलासा किया। बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तीन टीम बनाई गई थी। सात आरोपी गिरफ्तार हैं। बाकी शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

-रितेश चौरसिया पुत्र सुग्रीव चौरसिया निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, बलिया

-रोहित चौरसिया पुत्र हरेन्द्र चौरसिया निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, बलिया

-संदीप सिंह पुत्र बूढा सिंह निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, बलिया

-राजदीप सिंह पुत्र बूढा सिंह निवासी मिढ्ढा थाना फेफना, बलिया

-शिवाजी पाण्डेय पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय निवासी निधरिया थाना फेफना, बलिया

-कृष्णा तिवारी पुत्र रामनाथ तिवारी निवासी पहाड़ीपुर थाना फेफना, बलिया

-वाईएन तिवारी (यश) पुत्र मिथिलेश तिवारी निवासी तिखमपुर थाना कोतवाली, बलिया

Advertisement
7489697916 for Ad Booking