Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पूर्व प्रमुख गुड्डू राय संग सीएम के वादे को बता संत कुमार मिठाई लाल ने मांगा साथ

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया :  नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल का जनसंपर्क अभियान दिन-प्रतिदिन तेज होते जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान लोगों का भरपूर स्नेह मिल रहा है। 

गुरुवार को प्रत्याशी संत कुमार ने सुबह सतनीसराय, भृगु आश्रम आदि मोहल्ले में जाकर लोगों से विकास के नाम पर आशीर्वाद मांगा। शाम को नगर के वार्ड नंबर पांच में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ गुड्डू राय,  भाजपा नेता अनिल पांडेय, आदर्श सिंह आदि के साथ प्रत्याशी मिठाई लाल ने भ्रमण किया।

इस दौरान लोगों हरसंभव साथ देने का वादा किया। इधर दो दिनों में ही अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी व अन्य वर्ग के हजारों लोग चुनाव में साथ रहने का आश्वासन दिए। इस दौरान प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही सबका भला हो सकता है। ऐसे में आप लोग साथ दिजिए तो सभी मिल जुलकर बलिया नगर को संवारने का काम करेंगे। हम सबके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभा में वादा करके गए कि बलिया के लिए सरकार का खजाना पूरी तरह से खुला है और यहां विकास के लिए किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।

ऐसे में आप सभी भाजपा का साथ दिजिए बलिया को सबसे सुंदर बनाया जाएगा। जनसंपर्क में घनश्याम दास जौहरी, अमरीश पांडेय, अनिल सिंह, आनंद मिश्रा, श्यामजी रौनियार, अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking