Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

परिषदीय विद्यालयों में उच्च श्रेणी का पठन पाठन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : बीएसए

-नवागत बीएसए ने संभाला पदभार

-नवागत बीएसए ने सभी से प्राप्त किया परिचय और बताई कार्ययोजना भी

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : नवागत जिला  बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत बीएसए ने बड़े ही मनोयोग से सभी अधिकारी, कर्मचारी और संगठन के नेताओं से परिचय प्राप्त किया और अपनी कार्ययोजना भी बताई। बीएसए ने कहा परिषदीय विद्यालयों में बेहतर पठन-पाठन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह कहा कि आप लोगों को मेरा सहयोग हमेशा मिलेगा एवं आशा करता हूं कि आप लोग भी मेरा सहयोग करेंगे। हम सब लोग मिलकर शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए जनपद को उत्कृष्ट सर्वोच्च स्थान दिलाएंगे। बीएसए का पहला दिन देख बेसिक शिक्षा को अपना सब कुछ मानने वाले शिक्षकों को तो बहुत अच्छा लगा पर पर पठन-पाठन में कम ध्यान और बिना मतलब बीएसए कार्यालय घूमने और व्यर्थ समय व्यतीत करने वाले शिक्षकों को नवागत बीएसए शायद बेहतर नहीं लगे। बीएसए के कार्यभार ग्रहण करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महामंत्री राजेश पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, डीपी सिंह, आरपी सिंह, एके झा, मनोज सिंह, हिमांशु मिश्र, रत्नशंकर पांडेय, जिला समन्वयक अजीत पाठक, सत्येंद्र राय, ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने स्वागत किया।

स्थानांतरित बीएसए को दी गई विदाई

बलिया से स्थानांतरित बीएसए मनिराम सिंह को कार्यालय कर्मियों और शिक्षकों ने विदाई भी दी। विदाई समारोह और पदभार ग्रहण समारोह साथ में ही रखा गया। मनिराम सिंह ने कहा कि बलिया सदैव मुझे याद रहेगा। यहां के शिक्षकों, प्रशासन और राजनेताओं का सहयोग मिला। आशा किया कि नवागत बीएसए के साथ भी टीम बेहतर सहयोग भावना से कार्य करेगी। विदाई देने वालों में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, शिक्षक संगठन के लोग और कार्यालय के कर्मी शामिल रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking