Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

अग्रज ने लाठी से पीटकर अनुज को उतारा मौत के घाट

-गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ की घटना

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गड़वार थाना क्अंतर्गत रतसड़ के दिलावरपुर में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना घटित हुई। छोटे विवाद में बड़े भाई ने लाठी से मार छोटे भाई की हत्या कर दी। हमला के बाद आरोपित फरार है पुलिस जांच में जुटी है।
सोमवार की रात की छठ्ठू वर्मा (40) पुत्र स्व. अलगू वर्मा की बकरी दरवाजे पर बंधी थी, जो किसी तरह बड़े भाई के दरवाजे पर चली गई। कहा जा रहा है कि बकरी अरुई का पत्ता खाने लगी। इससे नाराज दूसरा पक्ष गाली-गलौज देने लगा, जो मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने छठ्ठू वर्मा की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इससे छठ्ठू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपित भाग निकले। इधर, मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान छठ्ठू वर्मा की मौत जिला अस्पताल में हो गई। गड़वार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई साेहन वर्मा ने तहरीर दी है, जिसमें अपने बड़े भाई किशुन, किशुन की दो बेटी व पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking