Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हरिहरनाथ, गोंदिया व पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

-सुरेमनपुर स्टेशन का विस्तार

-सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने हरी झंडी दिखाकर हरिहरनाथ एक्सप्रेस को किया रवाना

-सांसद ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और रेल प्रशासन को दिया धन्यवाद, जताया आभार

-मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से बताया सुरेमनपुर विस्तार को

शशिकांत ओझा

 बलिया : यात्रियों की सुविधा विस्तार के क्रम में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद डीआरएम के सामने सांसद वीरेन्द्र सिंह ने हरिहरनाथ एक्सप्रेस के  सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया। गाड़ी के स्टेशन पर ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त दो और गाडियों के ठहराव का तोहफा दिया और अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत  पुनर्विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं फलक अनावरण कर शिलान्यास किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

अपने संबोधन में सांसद मस्त ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं जनता का स्वागत करते हुए  सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का  पुनर्विकास योजना में शामिल करने एवं हरिहरनाथ एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री एवं रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा सुरेमनपुर  रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु मूलभूत सुविधाएँ पहले ही उपलब्ध  है । इसके साथ ही सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 18.41 करोड़ की लागत से स्टेशन का  पुनर्विकसित  कर अत्याधुनिक एवं सुंदरीकृत बनाया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन को  दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ विकसित किया जायेगा। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन मित्रवत सुविधायें, प्रसाधन, दो लिफ्ट / एक जोड़ी एस्केलेटर,चौड़े फुट ओवर ब्रिज, दो /चार पहिया पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुख सुविधाओं की योजनाएँ स्वीकृत हुई है जिन पर शिलान्यास के बाद शीघ्र कार्यान्वयन किया जायेगा। इसी क्रम में सुरेमनपुर  के यात्रियों की माँग एवं मेरे  प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 14523/14524 बरौनी-अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस को बलिया-छपरा रेल खण्ड पर पड़ने वाले सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है। जिसके अनुसार 16 नवम्बर,2023 को बरौनी  से चलने वाली गाड़ी सं- 14523  बरौनी- अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी 16 नवम्बर,2023 को सुरेमनपुर  रेलवे स्टेशन पर 10:55 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 10:57 बजे अम्बाला  के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 18 नवम्बर,2023 को अम्बाला  से चलने वाली गाड़ी सं 14524 अम्बाला- बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 19,नवम्बर से सुरेमनपुर  स्टेशन पर सायं  18:48 बजे पहुँचकर 18:50 बजे बरौनी  के लिए प्रस्थान करेगी। इसके साथ मैं यह भी बताना चाहूँगा कि मेरे प्रयास एवं यात्री जनता की मांग पर गोंदिया एक्सप्रेस एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर निर्धारित हो गया है तथा यह ट्रेन भी  क्रमश 17 नवम्बर तथा 20 नवम्बर से सुरेमनपुर स्टेशन पर रूकेगी। इन गाड़ियों  के ठहराव से सुरेमनपुर समेत आस-पास की जनता को बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद,रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैण्ट, कोलकाता,रायपुर एवं गोंदिया तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को छपरा, बलिया, वाराणसी, सोनपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर  तथा बरौनी आने-जाने में बहुत सुविधा होगी। मैं सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास कार्यों का  शिलान्यास एवं सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हरिहरनाथ एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ । 

इसके पूर्व सांसद एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सांसद को अपना बहुमूल्य समय निकाल कर सुरेमनपुर स्टेशन पर शिलान्यास एवं हरिहरनाथ एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया। बताया कि सांसद के प्रयासों एवं क्षेत्रीय जनता की मांग पर रेलवे द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14523/14524 बरौनी-अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस, 15232 गोंदिया-बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस का सुरेमनपुर स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव निम्नवत् प्रदान किया गया है। 14523 बरौनी अम्बाला कैंट एक्सप्रेस 16 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 10.55 बजे पहुँच कर 10.57 बजे छूटेगी। 14524 अम्बाला कैंट बरौनी एक्सप्रेस 19 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 18.48 बजे पहुँच कर 18.50 बजे छूटेगी। इसके साथ ही गाड़ी सं 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस को 17 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 00.10 बजे पहुँच कर 00.12 बजे छूटेगी। 15049 कोलकाता गोरखपुर एक्सप्रेस 20 नवम्बर, 2023 से अगली सूचना तक सुरेमनपुर स्टेशन पर 03.23 बजे पहुँच कर 03.25 बजे छूटेगी। सुरेमनपुर रेलवे  स्टेशन  को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 18.41 करोड़ की लागत से स्टेशन का  पुनर्विकसित  कर अत्याधुनिक एवं सुंदरीकृत बनाया जाएगा । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन को  दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ विकसित किया जायेगा। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन मित्रवत सुविधायें, शौचालय, दिव्यांग शौचालय, दो अदद लिफ्ट / एक पेयर एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, वाहन पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं की योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा।

इस दौरान सम्मानित जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (RPF) डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गति शक्ति) आई सी सुभाष एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking