Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सूबे के संग जिले में भी हाट कूक्ड मील योजना का हुआ शुभारंभ

-आंगनबाड़ी केंद्रों पर पका भोजन

-तीन से छह वर्ष के बच्चों को मिलेगा इस योजना का लाभ

शशिकांत ओझा

बलिया : परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी हाट् कूक्ड योजना का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। मुख्यमंत्री ने अयोध्या से योजना का शुभारंभ किया जिसे पूरे प्रदेश में लाइव दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ के बखद जिले में भी जनप्रतिनिधियों ने योजना का शुभारंभ किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जनपद में ब्लाक प्रमुख हनुमानगंज के द्वारा विकास खण्ड हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय देवकली के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट कुक्ड मील योजना के तहत मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिलाया गया। बाल विकास परियोजना पन्दह के अर्न्तगत प्राथमिक विद्यालय बहेरी के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट कुक्ड मील योजना के तहत मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिला कर योजना का शुभारम्भ ग्राम प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पन्दह, बाल विकास परियोजना अधिकारी पन्दह, प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, मुख्य सेविकायें एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

इसी प्रकार जनपद में संचालित 17 विकास खण्ड स्तर एवं शहर बलिया के बाल विकासपरियोजना के अर्न्तगत समस्त संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को हाट् कूक्ड मील योजना के तहत मूंग की दाल एवं मौसमी सब्जी युक्त बाजरा की खिचड़ी, मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी गर्म पका भोजन बच्चों को जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान की उपस्थिति में खिलाते हुए योजना का शुभारम्भ किया गया।

हाट्कुक्ड मील योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों से कोलोक्टेड 3366 आंगनबाडी केन्द्रों पर तथा प्राथमिक विद्यालय परिसर से बाहर संचालित नान कोलोक्टेड 105 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों को साप्तहिक मेन्यू के अनुसार गर्म पका भोजन खिलाया जायेगा। 

Advertisement


7489697916 for Ad Booking