Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स कैंप “उड़ान” का  हुआ शुभारंभ

-शैक्षणिक आयोजन

-बौद्धिक क्षमता के साथ शारीरिक व मानसिक क्षमता विकास हेतु हुआ यह आयोजन

-विद्यालय के निदेशक डा. अरूण सिंह “गामा” और प्रधानाचार्या डा. अर्पिता ने किया शुभारंभ

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया: जिले का सनबीम स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर अत्याधिक बल देता है, इसी कारण विद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की क्रियात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। परीक्षा तथा अन्य गतिविधियों के समान ही क्रीड़ा भी वार्षिक सत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है, अतः विद्यार्थियों में स्फूर्ति बढ़ाने एवं उनका मानसिक तनाव कम करने हेतु विद्यालय में वार्षिक सत्र के अंत में प्रतिवर्ष “वार्षिक स्पोर्ट्स कैंप” का आयोजन किया जाता है, जिसमे विद्यालय के बच्चे अपने कक्षा के अनुरूप निर्धारित खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हुए पदक व ट्रॉफी अपने नाम करते हैं।

इसी क्रम में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में इस कैंप का शुभारंभ अत्यंत जोश एवं उत्साह के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” तथा प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह के द्वारा किया गया। कैंप के प्रथम दिवस कक्षा तीसरी से पांचवी के विद्यार्थियों हेतु सैक रेस, लेमन रेस, स्कीपिंग,100 मीटर रेस, रिले रेस ब्रॉड जंप आदि का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे बाल खिलाडियों ने अपना जोरदार एवम शानदार प्रदर्शन किया।

कैंप के प्रथम दिन  क्रमशः आयुष यादव, सौम्या सिंह, कृष्णा यादव, अनन्या चतुर्वेदी, कार्तिक सिंह, जान्हवी सिंह, सुशांत सिंह, अनुराग कुमार, आकाश मिश्रा,अभियान यादव, आदित्य तिवारी, कुमारी स्तुति सिंह, शशि राज, श्रृष्टि प्रजापति, तलत बानो ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक तथा प्रधानाचार्या ने पदक एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक श्री संतोष चतुर्वेदी, हेड मिस्ट्रेस शहर बानो, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह, तरुण सक्सेना, राहुल मिश्रा, राजेश सिंह, अबू सईद, प्रीति, कमल आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking