Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाला एक मुन्ना भाई चढा नरही पुलिस के हत्थे

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : सरकार की लाख सख्ती और तकनीकी उपकरणों के उपयोग के बाद भी मुन्ना भाई पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने से बाज नहीं आए। पुलिस ने बहुतों को पकड़ा मगर कितने अपने मकशद में कामयाब हुए कहना मुश्किल है। एक इसी तरह का वाकया नरही थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर हुआ। पुलिस ने बिहार प्रांत के एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली में 18 फरवरी की सुबह की पाली की परीक्षा में अजय कुमार भारती पुत्र वीरेंद्र राम निवासी भलकौली गड़वार की जगह प्रद्युमन कुमार पुत्र हरिनारायण यादव निवासी हेलहा खीरी मोड़ पटना परीक्षा देने पहुंच गया। मजेदार तथ्य यह है की परीक्षा में कोई सेंध ना लगा पाए इसके पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेटीना स्कैनर से लेकर अंगूठे के निशान तक लिए जा रहे थे, परंतु सारे इंतजाम को धता बताकर प्रद्युमन परीक्षा हाल में प्रवेश कर गया। वो तो लखनऊ में बैठे टेक्निकल टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नरही पुलिस की मुस्तैदी से उपरोक्त मुन्ना भाई गिरफ्त में आया। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिले में परीक्षा के दौरान 15 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरफ्तारी से जिले में सनसनी मची हुई है। हालांकि सूचितापूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन और अवांछनीय तत्वों की गिरफ्तारी से बलिया प्रशासन ने चैन की सांस ली है। परीक्षा के दोनों दिन पूरा जिला प्रशासन और बलिया पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाती दिखी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking