-शैक्षणिक आयोजन
-जिला क्रीडा अधिकारी जवाहर यादव रहे आयोजन के मुख्य अतिथि
शशिकांत ओझा
बलिया : महज अध्ययन में ही बच्चों की गतिविधियां सीमित न रहे बल्कि मनोरंजन के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी होना चाहिए। यद्यपि परीक्षा के दौरान बच्चे दबाव महसूस करते हैं अतः वार्षिक परीक्षा के उपरांत बच्चों के शारीरिक (विविध खेल) विकास हेतु सनबीम स्कूल बलिया में छः दिवसीय *स्पोर्ट्स एंड स्प्रिंग* कैंप का आयोजन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर यादव कीड़ा अधिकारी बलिया स्पोर्ट्स स्टेडियम रहे।
श्री यादव ने बच्चों को विविध खेलों की प्रासंगिकता को बताया कि आज बच्चे खेल के क्षेत्र में भी नए-नए आयाम हासिल कर रहे हैं। इससे शारीरिक वृद्धि के साथ मानसिक संबल भी मिलता है। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका प्यारा सनबीम स्कूल पढ़ाई संग खेलों के तमाम प्रारूप की व्यवस्था कर रहा है ताकि बच्चों को खेल के लिए भटकना न पड़े। बस विद्यालय द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का आपको लाभ उठाना है।
प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज भारत खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए इसमें भागीदारी पर जोर दिया। इस कैंप में बच्चों को हैंडबॉल बास्केटबॉल, खो – खो, शूटिंग, हॉकी, वॉलीबॉल, टेनी क्वाइट के शतरंज के साथ ज्वेलरी मेकिंग फोटोग्राफी आदि की ट्रेनिंग योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही है। बच्चे भी स्प्रिंग कैंप में काफी उत्साहित दिखे। परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर उनके इच्छानुसार उन्हें खेलने का पर्याप्त अवसर मिल रहा था। इस अवसर पर एडमिन संतोष कुमार चतुर्वेदी, हेडमिस्ट्रेस सहर बानो, कोऑर्डिनेटर पंकज सिंह, नीतू पांडेय, प्रशांत उपाध्याय, निधि सिंह, खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह, कमल, प्रीति, तरुण, राहुल, राजेश, अबू सईद, निखिल, अभय, आशीष आदि थे।