-लोकसभा चुनाव 2024
-समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सनातन पांडेय को बनाया उम्मीदवार
शशिकांत ओझा
बलिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर (राज्यसभा सांसद) को सांसद बनने से रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सनातन पांडेय को मैदान में किया है। अब सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त वाली कुर्सी पर लोकसभा में नीरज शेखर बैठेंगे कि नहीं यह सनातन पांडेय की लड़ाई तय करेंगी। लंबे अंतराल के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक सनातन पांडेय को लोकसभा क्षेत्र 72 बलिया से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से पुनः एक बार सनातन पाण्डेय पर ही विश्वास जताया है। सनातन पाण्डेय इसके पूर्व में 2007 से 2012 तक तत्कालीन चिलकहर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं एवं 2013 से 2017 तक जब प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार थी तो दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भी समाजवादी पार्टी ने सनातन पाण्डेय को ही अपना उम्मीदवार बनाया था। समाजवादी पार्टी ने बलिया लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करने में काफी विलंब किया। इस क्षेत्र में टिकट की दौड़ में सनातन पांडेय के साथ अंबिका चौधरी और नारद राय का नाम था। काफी मंथन के बाद पार्टी ने सनातन पांडेय के नाम पर हरी झंडी दी।