-लोकसभा चुनाव प्रचार
-विधानसभा क्षेत्र बैरिया के दर्जनों गांवों में चला जनसंपर्क अभियान
शशिकांत ओझा
बलिया : संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 72 बलिया से इंडिया गठनधन के उम्मीदवार सनातन पाण्डेय ने चुनाव प्रचार के क्रम में बैरिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामसभाओं में सम्पर्क किया। इस दौरान श्री पांडेय ने लोगो से आशीर्वाद और सहयोग की अपील की। कहा कि मैं एक साधारण परिवार का सदस्य हू मै आम आदमी की समस्याओं से भलीभांति परिचित हूं। इसी के निदान के लिए आपही के सहयोग आशीर्वाद से मैदान में हूं।
आज लोगो के सामने महंगाई बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या हैं। द्वाबा की भूमि क्रांतिकारियों की भूमि हैं जब जब सत्ता निरंकुश हुई हैं इसी इलाके ने आगे बढ़ कर निरंकुश सरकार के खिलाफ नेतृत्व किया है। आज देश का लोकतंत्र संकट में हैं, युवा बेरोजगारी से कराह रहे हैं, किसान अपनी समस्याओं से परेशान हैं। सनातन पाण्डेय ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही हैं सरकार बनते ही अग्निवीर योजना समाप्त की जायेगी, देश के हर गरीब को 10 किलो अनाज दिया जाएगा, महिलाओं के खाते में 100000 एक लाख रुपया नगद दिया जाएगा।
युवाओ को रोजगार नही तो 8500 रूपया बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बलिया में मेडिकल कालेज की स्थापना निश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश अंचल, तारकेश्वर मिश्र, दशरथ यादव, शैलेश सिंह, शामू ठाकुर, कृष्ण बिहारी गोड आदि उपस्थित रहे।