-विद्यालयी क्रीडा प्रतियोगिता
-श्रीशिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक है करिश्मा
-मैनपुरी में आयोजित प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता में चुनी जाएगी प्रदेश की टीम
शशिकांत ओझा
बलिया : विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला प्रादेशिक क्रिकेट टीम (अंडर-19) चुनने का दायित्व बलिया की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेव को मिला है। आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में आयोजित प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम चुनी जाएगी।
जनपद बलिया के श्रीशिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीकादेवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक प्रदेश की अंडर 19 टीम चुनेंगी। मैनपुरी जिले में आयोजित प्रतियोगिता में मंडल की टीमें एक दुसरे से भिड़ेंगी और चयनकर्ता इन्हीं खिलाड़ियों में से प्रदेश की टीम का चयन करेंगे। प्राचार्य डा. भीमराव अंबेडकर विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान ने इस आशय का पत्र जारी किया है। करिश्मा वार्ष्णेव को मिली इस जिम्मेदारी से शिक्षकों में खुशी का माहौल है। करिश्मा को बधाई देने का सिलसिला जारी है।