
-जनपदस्तरीय युवा संसद का आयोजन
-पूर्व प्रधानमंत्री की पुत्रवधू हैं भाजपा नेता डा. सुषमा शेखर
शशिकांत ओझा
बलिया : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में स्थापित जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुत्रवधू भाजपा नेता डख. सुषमा शेखर ने बतौर अतिथि संबोधित किया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एनएसएस सेल द्वारा विवि परिसर में कराया गया जिसकी मुख्य अतिथि जननायक की पुत्रवधू डाॅ. सुषमा शेखर ही थीं। डा. शेखर ने व्याख्यान के दौरान स्वामी विवेकानंद और उनकी शिक्षाओं को याद किया। महात्मा गांंधी और चन्द्रशेखर जी के आदर्शों का जिक्र करते हुए उन्होंने समतामूलक, समदर्शी समाज के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए युवाओं का आह्वान भी किया। कहा कि देश का भविष्य युवाओं के ही हाथों में है, विकसित भारत के निर्माण का माद्दा युवाओं में ही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। डा. सुषमा शेखर ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। कुलपति ने डा. सुषमा शेखर का स्वागत और सम्मान भी किया। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रमोद शंकर पांडेय ने किया।