


-दु:साहसिक घटना
-साइकिल से जा रही छात्रा को अगवा किया, फिर गेहूं के खेत में अस्मत लूटी
-अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर, ली मामले की बिंदुवार जानकारी
बलिया : अपने ननिहाल में आई एक छात्रा के साथ गांव के ही चार युवकों ने अगवा कर एक खेत में सामूहिक दुष्कर्म किया। मौके से छात्रा के कपड़े एवं साइकिल बरामद किया गया है। वाक्या उस समय हुआ, जब देर शाम छात्रा साइकिल से अपने नानी के घर जा रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर मुआयना किया।


भीमपुरा थाने के सिकंदरापुर गांव के पास पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने साइकिल से जा रही एक 10वीं की छात्रा को अगवा कर लिया। उसे पास स्थित गेहूं के खेत में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। देर रात छात्रा किसी तरह अपने ननिहाल पहुंची और परिजनों से आप बीती बताई। रविवार को मामला थाने पहुंचा, तो सभी भौचक रह गए। लोगों ने दरिंदों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे। उधर ग्रामीणों की सूचना पर पहले इलाकाई पुलिस पहुंची और पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की मानें तो किशोरी अपने ननिहाल में आई थी। शनिवार की देर रात चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मौके से छात्रा का कपड़ा और साइकिल बरामद किया गया है। घटना स्थल पर छात्रा के माता-पिता भी पहुंच गए हैं। अभी घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस पीड़ित छात्रा से पूछताछ कर रही है।

